Sunday, August 19, 2012

Protest against the repression of Maruti Workers

मारूति सुजुकी के मानेसर संयंत्र के हाल के घटनाक्र में मजदूरों पर हो रहे दमन के खिलाफ 20 संगठनों व जनपक्षीय बुद्धजीवियों ने मिलकर 9 अगस्त को संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यूनीवर्ता (यूएनआई) पर इकट्ठा होकर श्रम शक्ति भवन के तरफ नारे लगाते हुए जा रहे थे दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें श्रम शक्ति भवन जाने से पहले ही प्रदर्शनकारियो को बैरियर लगा कर रोकने की कोशिश की । प्रदर्शनकारी UNI पे लगे बेरिअर को
तोड़ते हुए श्रम शक्ति भवन तक पहुचे और अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखा, तभी दिल्ली पुलिस ने आके सभा को बंद करा दिया एवं प्रदर्शनकारियों को गाली गालोज़ देते हुए एवं कई प्रदर्शनकारियों यहाँ तक की महिला कार्यकर्ताओ को भी घसीटते हुए वहा खड़ी बस में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गयी ।हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की क्रूरता से दमन की निंदा करते हैं. हम मारुति श्रमिकों के राज्य मशीनरी की दमनात्मक भूमिका के खिलाभ संघर्ष के साथ खड़े है
 


August 9th


Krantikari yuva sangathan's  Protest against the repression of Maruti Workers

Protest against  repression of maruti Suzuki workers at labour Ministry 


Parliament street Police station

KYS Workers union at  Parliament street Police station

Dharna Protest Parliament street Police station

0 comments:

Post a Comment