मारूति सुजुकी के मानेसर संयंत्र के हाल के घटनाक्र में मजदूरों पर हो रहे दमन के खिलाफ 20 संगठनों व जनपक्षीय बुद्धजीवियों ने मिलकर 9 अगस्त को संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यूनीवर्ता (यूएनआई) पर इकट्ठा होकर श्रम शक्ति भवन के तरफ नारे लगाते हुए जा रहे थे दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें श्रम शक्ति भवन जाने से पहले ही प्रदर्शनकारियो को बैरियर लगा कर रोकने की कोशिश की । प्रदर्शनकारी UNI पे लगे बेरिअर को
तोड़ते हुए श्रम शक्ति भवन तक पहुचे और अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखा, तभी दिल्ली पुलिस ने आके सभा को बंद करा दिया एवं प्रदर्शनकारियों को गाली गालोज़ देते हुए एवं कई प्रदर्शनकारियों यहाँ तक की महिला कार्यकर्ताओ को भी घसीटते हुए वहा खड़ी बस में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गयी ।हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की क्रूरता से दमन की निंदा करते हैं. हम मारुति श्रमिकों के राज्य मशीनरी की दमनात्मक भूमिका के खिलाभ संघर्ष के साथ खड़े है
0 comments:
Post a Comment